Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVande Bharat Sleeper Train Achieves 180 km h Speed in Successful Trials

फरवरी से देशभर में फर्राटा भरने लगेंगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

नई दिल्ली में स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार हासिल की। फरवरी से यह ट्रेन देशभर में लंबी दूरी के लिए चलने लगेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने गुरुवार को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल की। ट्रॉयल सफल होने के बाद फरवरी माह से लंबी दूरी के लिए देशभर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन फर्राटा भरने लगेंगी। इससे विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस वंदे भारत स्लीपर में यात्री तेज और सुरक्षित सफर का आनंद उठा सकेंगे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कोटा डिवीजन में सफल परीक्षण का एक वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटा होने का उल्लेख किया है। वीडियो में मोबाइल पर ट्रेन की गति और बगल में पानी से भरा गिलास दिखाया गया है। इसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि पानी व ट्रेन की रफ्तार स्थिर है। यह पोस्ट तीन दिनों के सफल परीक्षणों के बाद आया है, जो दो जनवरी को समाप्त हुआ। वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन पर किया गया।

फिलहाल जारी रहेंगे ट्रायल

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ की निगरानी में ये ट्रायल जनवरी महीने तक जारी रहेंगे। इसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा अधिकतम गति पर ट्रेन का मूल्यांकन किया जाएगा। अंतिम चरण में सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेनों को आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा और उन्हें भारतीय रेलवे में शामिल करने और नियमित सेवा के लिए सौंप दिया जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को स्वचालित दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाई-फाई, लाइटिंग और विमान जैसी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है।

------------------

वैष्णव ने असम में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को असम की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलाव वैष्णव ने दिसपुर में तेतेलिया रोड ओवरब्रिज का भी डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें