वंदे भारत ट्रेन में पहली बार हुई फिल्म की शूटिंग
मुंबई में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली बार फिल्म की शूटिंग की गई। पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर इस शूटिंग के लिए अनुमति दी। फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने इसका उपयोग किया। रेलवे को इससे...
मुंबई, एजेंसी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगी। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को पहली बार इस ट्रेन में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर व्यावसायिक प्रोडक्शन और शूटिंग के लिए अनुमति दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शूजित सरकार शूटिंग के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपयोग करने वाले पहले निर्देशक बने। यह शूटिंग पश्चिमी रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर की गई। एक अधिकारी ने बताया कि हमने नीतिगत दिशा-निर्देशों के अनुसार वंदे भारत में फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी है। रेलवे को फिल्म की शूटिंग से लगभग 23 लाख रुपये की कमाई हुई। वहीं, एक दिन पहले मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के दौरान किराए से 20 लाख रुपये की ही कमाई हुई थी। इस हिसाब से फिल्म की शूटिंग रेलवे के लिए फायदे का सौदा है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि हम अक्सर निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ट्रेनों, स्टेशनों और अन्य रेलवे परिसरों को अनुमति देते हैं। यह पहली बार है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।