Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVande Bharat Express First Film Shoot Approved at Mumbai Central Station

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार हुई फिल्म की शूटिंग

मुंबई में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली बार फिल्म की शूटिंग की गई। पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर इस शूटिंग के लिए अनुमति दी। फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने इसका उपयोग किया। रेलवे को इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगी। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को पहली बार इस ट्रेन में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर व्यावसायिक प्रोडक्शन और शूटिंग के लिए अनुमति दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शूजित सरकार शूटिंग के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपयोग करने वाले पहले निर्देशक बने। यह शूटिंग पश्चिमी रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर की गई। एक अधिकारी ने बताया कि हमने नीतिगत दिशा-निर्देशों के अनुसार वंदे भारत में फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी है। रेलवे को फिल्म की शूटिंग से लगभग 23 लाख रुपये की कमाई हुई। वहीं, एक दिन पहले मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के दौरान किराए से 20 लाख रुपये की ही कमाई हुई थी। इस हिसाब से फिल्म की शूटिंग रेलवे के लिए फायदे का सौदा है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि हम अक्सर निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ट्रेनों, स्टेशनों और अन्य रेलवे परिसरों को अनुमति देते हैं। यह पहली बार है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें