Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVaishno Devi Shrine Board Announces Helicopter Quota for Senior Citizens and Disabled Pilgrims

वैष्णो देवी जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए हेलीकॉप्टर कोटा

जम्मू-कश्मीर में श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर कोटा की घोषणा की है। यह कोटा 1 फरवरी, 2025 से ऑनलाइन उपलब्ध होगा। बोर्ड के CEO अंशुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
वैष्णो देवी जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए हेलीकॉप्टर कोटा

जम्मू एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर में श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए समर्पित हेलीकॉप्टर कोटा की घोषणा की है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की परंपरा को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए तीर्थयात्रियों की सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से कई नई पहलों की घोषणा की।

गर्ग ने तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं के एक हिस्से के रूप में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर कोटा जारी करने की घोषणा की। यह 1 फरवरी, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल एवं श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कटारा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अधिकारी हमेशा नई सुविधाएं शुरू करके और समय-समय पर मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करके तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें