टीका पैकेज : पंजाब में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह तक स्थगित
चंडीगढ़। एजेंसी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब...
चंडीगढ़। एजेंसी
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं 22 मार्च 2021 से होने को प्रस्तावित थीं। सरकार ने कहा कि परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
पंजाब बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होनी थीं। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होनी हैं। पंजाब सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं अब 4 मई से शुरू होंगी अैर कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। पीएसईबी नियंत्रक (परीक्षा) जनक राज के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की तीन घंटे की परीक्षा क्रमशः 10 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होगी। राज्य में पीएसईबी की कक्षा 10 और 12 के लगभग 6.40 लाख छात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।