Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUttar Pradesh Governor Hosts Dinner for Legislative Members Promoting Unity

आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानमंडल के सदस्यों को दिया रात्रिभोज

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद और विधानसभा के अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री और सभी दलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानमंडल के सदस्यों को दिया रात्रिभोज

लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में राज्य विधानमंडल के सदस्यों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण सहित प्रदेश के विधानमण्डल के सदस्य मौजूद रहे।

इस विशेष अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद भी किया। यह आयोजन प्रदेश के राजभवन में इस प्रकार का पहला आयोजन था, जिसमें मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को एक मंच पर एकत्रित होने का अवसर प्राप्त हुआ। बयान में कहा गया है कि रात्रिभोज के दौरान सभी दलों के विधायकों के बीच राजनीतिक मतभेदों से परे सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें