खेल : क्रिकेट - उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय रणजी टीम घोषित
उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय रणजी टीम घोषित कानपुर। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण
उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय रणजी टीम घोषित कानपुर। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 17 सदस्यीय टीम की रविवार को घोषणा की गई। तीन खिलाड़ियों का चयन नेट बॉलर के रूप में किया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने दी। पहले चरण के पांच मुकाबलों में उप्र एक भी जीत नहीं सका। एक हार और चार ड्रॉ के साथ टीम ग्रुप सी में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दूसरे चरण में पहला मैच टीम बिहार से खेलेगी। टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान), माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, रितुराज शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, आदित्य शर्मा, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, जीशान अंसारी, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी, विजय कुमार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी और कार्तिकेय जायसवाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।