Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS Issues Security Alert for Citizens in Lahore Amid Drone Threats

अमेरिका का अपने कर्मियों और नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट

अमेरिका ने लाहौर में अपने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। यह निर्देश ड्रोन विस्फोट और संभावित हवाई घुसपैठ की रिपोर्टों के बाद जारी किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका का अपने कर्मियों और नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट

लाहौर, एजेंसी। अमेरिका ने एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर पाकिस्तान के लाहौर स्थित अपने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। यह निर्देश लाहौर और उसके आसपास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिरने और संभावित हवाई घुसपैठ की रिपोर्टों के बाद जारी किया गया। दूतावास ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा कि उन्हें शुरुआती रिपोर्टें मिली हैं कि लाहौर के मुख्य हवाईअड्डे के आसपास के कुछ क्षेत्रों को पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा खाली कराया जा सकता है। अमेरिकी नागरिकों को भी चेतावनी दी गई कि अगर वे किसी सक्रिय संघर्ष क्षेत्र में हैं और सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं, तो निकल जाएं।

अगर ऐसा करना संभव न हो, तो वहीं सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें