अमेरिका में रिश्वतखोरी मामला : अदाणी के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच अब एक ही जज करेगा
अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क की अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अदालत ने अदाणी और अन्य के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मामलों को एक ही...
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी को लेकर अदालत ने एक अहम फैसला लिया है। न्यूयॉर्क की अदालत ने आदेश दिया है कि अदाणी और अन्य के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में दर्ज आपराधिक व दीवानी मामले आपस में संबंधित हैं। ऐसे में इन मामलों को आपराधिक मामले से संबंधित एक ही न्यायाधीश को सौंप दिया जाए।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन मामलों की सुनवाई एक ही जज करेगा, उनमें अमेरिका बनाम अदाणी एवं अन्य (अदाणी के खिलाफ आपराधिक मामला), सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) बनाम अदाणी एवं अन्य (अदाणी) के खिलाफ सिविल केस) और एसईसी बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ सिविल मामले) शामिल हैं। अदालत ने यह फैसला तब दिया जब पाया कि ये मामले एक जैसे आरोप और लेन-देन से जुड़े हुए हैं। अब तक इन मामलों की सुनवाई अलग-अलग अदालतों में हो रही थी। अदाणी और अन्य पर सौर ऊर्जा कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए दो हजार 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के आरोप हैं। हालांकि, अदाणी समूह ने इससे इनकार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।