Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS Court Consolidates Three Cases Against Indian Businessman Gautam Adani Over Bribery Allegations

अमेरिका में रिश्वतखोरी मामला : अदाणी के खिलाफ तीन मामलों की सुनवाई एक साथ होगी

अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क की अदालत ने तीन मामलों की सुनवाई एक साथ करने का फैसला लिया है। अदाणी पर सौर ऊर्जा कॉन्ट्रेक्ट के लिए रिश्वत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कारोबारी गौतम अदाणी को लेकर अदालत ने एक अहम फैसला लिया है। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने अदाणी के खिलाफ चल रहे तीन मामलों की सुनवाई एक साथ करने की बात कही है। कारोबारी पर सौर ऊर्जा संबंधी एक कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा कि संयुक्त ट्रायल में सभी मामले एक साथ सुने जाएंगे। जिन मामलों की सुनवाई एक साथ की जाएगी उनमें अमेरिका बनाम अदाणी एवं अन्य (अदाणी के खिलाफ आपराधिक मामला), सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) बनाम अदाणी एवं अन्य (अदाणी) के खिलाफ सिविल केस) और एसईसी बनाम कैबनेस (अन्य आरोपियों के खिलाफ सिविल मामले) शामिल हैं। अदालत ने यह फैसला तब दिया जब पाया कि ये मामले एक जैसे आरोप और लेन-देन से जुड़े हुए हैं। अदाणी और अन्य पर सौर ऊर्जा कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए दो हजार 29 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप हैं। हालांकि, अदाणी समूह ने इससे इनकार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें