शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ सुपर स्वच्छ लीग शुरू
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण के नौवें संस्करण के लिए टूल किट जारी की है। सुपर स्वच्छ लीग की शुरुआत की गई है, जिसमें एनडीएमसी और नोएडा समेत 12 शहर शामिल हैं। इस लीग में...
- लीग में नोएडा और एनडीएमसी समेत 12 शहर शामिल नईदिल्ली, विशेष संवाददाता। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण के नौवें संस्करण के लिए टूल किट जारी कर दिया है। इसके साथ सुपर स्वच्छ लीग की भी शुरुआत की गई है। इसमें एनडीएमसी और नोएडा समेत 12 शहरों को शामिल किया गया है। शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण में जनसंख्या के आधार पर पांच श्रेणियां बनाई गई हैं।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को इस लीग को लॉन्च किया। इस नई स्वच्छ सर्वेक्षण टूलकिट को सरल, तेज, व्यवस्थित और सर्वसमावेशी रखा गया है। 2016 में शुरू किया गया यह स्वच्छ सर्वेक्षण नागरिक भागीदारी और तीसरे पक्ष द्वारा सत्यापन के माध्यम से शहरी स्वच्छता में सुधार लाने का काम करता है। वर्ष 2024 के लिए एक विशेष श्रेणीसुपर स्वच्छ लीग शुरू की गई है, जो स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों की एक अलग लीग रहेगी। पिछले 3 वर्षों (2021-2023) में कम से कम 2 वर्षों के दौरान शीर्ष 3 स्थानों पर रहने वाले शहरों को इसमें जगह मिली है। सुपर स्वच्छ लीग में 12 शहर हैं। प्रत्येक जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 3 रैंकिंग वाले शहर अगले वर्षों के लिए लीग में शामिल हो जाएंगे। इस लीग में शामिल यूएलबी का मूल्यांकन अतिरिक्त आकांक्षात्मक संकेतकों के आधार पर किया जाएगा और उन्हें अपना स्थान बनाए रखने के लिए 85% या उससे अधिक का स्कोर बनाए रखना होगा।
सुपर स्वच्छ लीग में शामिल शहर
-----
बहुत छोटे शहर
20,000 से कम जनसंख्या – पंचगनी, पाटन
छोटे शहर
20,000 – 50,000 जनसंख्या - वीटा, सासवड़
मध्यम वर्गीय शहर
50,000 – 3 लाख जनसंख्या – अंबिकापुर, तिरुपति, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद
बड़े शहर
3 – 10 लाख जनसंख्या– नोएडा, चंडीगढ़
10 लाख से अधिक जनसंख्या - नवी मुंबई, इंदौर, सूरत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।