Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUPI Transactions Surge by 42 in H2 2024 Dominance of PhonePe Google Pay and Paytm

यूपीआई से लेन-देन दूसरी छमाही में 42 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली में एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई लेनदेन की संख्या 2024 की दूसरी छमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 93.23 अरब हो गई। फोनपे, गूगल पे और पेटीएम का लेनदेन में 93 प्रतिशत हिस्सा है। लेनदेन का मूल्य भी 31...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपीआई से लेन-देन दूसरी छमाही में 42 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में डिजिटल भुगतान के मामले में यूपीआई की लोकप्रियता बनी हुई है। यूपीआई के जरिये लेन-देन की संख्या 2024 की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 93.23 अरब पहुंच गई है। वर्ल्डलाइन की 2024 की दूसरी छमाही की 'इंडिया डिजिटल भुगतान रिपोर्ट' के अनुसार, मात्रा और मूल्य के मामले में तीन यूपीआई मंच फोनपे, गूगल पे और पेटीएम का दबदबा बना हुआ है।

लेन-देन की मात्रा के संदर्भ में, दिसंबर 2024 में, सभी लेन-देन में इन तीनें ऐप की हिस्सेदारी 93 प्रतिशत रही। लेन-देन मूल्य के संदर्भ में, हिस्सेदारी 92 प्रतिशत थी।

रिपोर्ट में कहा गया, बीते वर्ष की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर) में यूपीआई लेनदेन की मात्रा सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 93.23 अरब हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 65.77 अरब थी। इसी अवधि के दौरान, लेनदेन का मूल्य 31 प्रतिशत बढ़कर 1,30,190 अरब रुपये हो गया जो एक साल पहले 2023 की दूसरी छमाही में 99,680 अरब रुपये था।

यूपीआई के अलावा, डिजिटल भुगतान के अन्य माध्यमों क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, मोबाइल भुगतान और नेट बैंकिंग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें