Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUPI Transactions Hit Record High in September with 20 64 Lakh Crore

सितंबर में यूपीआई लेन-देन 15.04 अरब के पार

सितंबर में यूपीआई लेन-देन में नया रिकॉर्ड बना है, जिसमें 20.64 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। यूपीआई की दैनिक लेन-देन संख्या 50.1 करोड़ तक पहुंच गई। सालाना आधार पर लेन-देन का मूल्य 31% बढ़ा है। एईपीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 06:13 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से होने वाले लेन-देन में सितंबर में नया रिकॉर्ड बना है। बीते महीने में लोगों ने 20.64 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए जिसके चलते यूपीआई लेन-देन की संख्या 15.04 अरब के पार हो गई है। यूपीआई भुगतान का मूल्य सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान लेन-देन की संख्या भी सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में यूपीआई के जरिए प्रतिदिन 50.1 करोड़ लेनदेन हुए। अगस्त में यह आंकड़ा 48.3 करोड़ पर था। इस दौरान यूपीआई पर प्रतिदिन औसत 68,800 करोड़ रुपये के मूल्य के लेनदेन हुए। अगस्त में यह आंकड़ा 66,475 करोड़ रुपये था। यह लगातार पांचवां महीना है, जब मासिक यूपीआई लेनदेन का मूल्य 20 लाख करोड़ रुपये रहा है।

सितंबर में आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) से 10 करोड़ के करीब लेनदेन हुए हैं और इनका मूल्य 24,143 करोड़ रुपये था। इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए सितंबर में 5.65 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं। इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। बीते महीने प्रतिदिन औसत 1.4 करोड़ आईएमपीएस लेनदेन हुए हैं और इनकी प्रतिदिन की औसत वैल्यू 18,841 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर में फास्टैग में 31.8 करोड़ लेनदेन हुए हैं। इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें