छोटे बैंक भी यूपीआई से कर्ज दे पाएंगे
मौद्रिक समीक्षा पैकेज ::: मुंबई, एजेंसी। देश के लुघ वित्त बैंक (एसएफबी) भी
मुंबई, एजेंसी। देश के लुघ वित्त बैंक (एसएफबी) भी अब अपने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए पहले से स्वीकृत कर्ज दे पाएंगे। आरबीआई ने शुक्रवार को इन बैंकों के लिए भी यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। इससे बैंक ग्राहक खाते में पैसा नहीं होने पर भुगतान कर सकेंगे। अब तक सिर्फ बड़े बैंकों को ही इसकी अनुमति है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे वित्त बैंक अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचने में समक्ष हैं और यूपीआई के जरिए ऋण का विस्तार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
क्या है क्रेडिट लाइन सुविधा : यह एक तरह का ऋण होगा, जो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए पहले से मंजूर होगा। इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही ग्राहक को खर्च करने के लिए निश्चित रकम निर्धारित की जाएगी। इस रकम का इस्तेमाल ग्राहक जरूरत पड़ने पर यूपीआई से भुगतान के लिए कर सकेंगे। जितनी राशि खर्च की जाएगी, उतने पर ही बैंक ब्याज वसूलेंगे।
बॉक्स ----
ब्याज दर में बदलाव नहीं, कर्ज की किस्त में कटौती का इंतजार लंबा हुआ
आरबीआई ने बढ़ती महंगाई के जोखिम को देखते हुए लगातार 11वीं बार प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसके यथावत रहने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में बदलाव की संभावना कम है। आरबीआई के इस फैसले से ग्राहकों के लिए कर्ज की किस्त में राहत का इंतजार और लंबा हो गया है। रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इस दर का उपयोग करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।