Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUpdate Yogasan declared a competitive sport increased employment opportunities in yoga Rijiju

अपडेट : योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल घोषित किए जाने पर योग में रोजगार के अवसर बढ़े : रिजिजू

नोट : यह खबर पहले भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 March 2021 09:40 PM
share Share

नोट : यह खबर पहले भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे : रिजिजू, शीर्षक से जारी हो चुकी है। कृपया इस खबर का इस्तेमाल करें।

----------------------------------------------------------------------------------

नई दिल्ली। एजेंसी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के 99 दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की और उनका शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।

वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल घोषित किए जाने के बाद से योग में रोजगार के अवसरों की बड़ी संभावना हो गई है। उन्होंन कहा कि आयुष मंत्रालय भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए नोडल एजेंसी है और उसने यथासंभव लोगों को दिवस की गतिविधियों में शामिल करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए ढेर सारी गतिविधियां शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय छह शहरों अहमदाबाद, ईटानगर, नई दिल्ली, पणजी और लेह में 9-11 अप्रैल के दौरान तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग पोर्टल के समतुल्य नमस्ते योग एप मई में शुरू किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि पुणे के राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान ने एक प्रायोगिक पहल शुरू की है। इसके तहत महाराष्ट्र में 5600 से अधिक आशाकर्मी प्रशिक्षित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय योग के संवर्धन एवं विकास के प्रति उत्कृष्ट योगदान को लेकर प्रधानमंत्री योग पुरस्कार हेतु अप्रैल, 2021 में माई गवर्नमेंट मंच पर प्रविष्टियां मंगवाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें