Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUP T20 League Struggles to Attract Spectators Despite Ticket Prices from INR 300 to 3000

खेल : क्रिकेट - यूपी टी-20 लीग को नहीं मिल रहे दर्शक

यूपी टी-20 लीग को नहीं मिल रहे दर्शक -टिकटों की दर 300 रुपये से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी टी-20 लीग को नहीं मिल रहे दर्शक -टिकटों की दर 300 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक

-पास लेकर मुफ्त मैच देखने वाले भी नहीं मिल रहे हैं

लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) को यूपी टी-20 लीग 2024 के दूसरे संस्करण के लिए टिकटों के खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं। लीग का उदघाटन रविवार दोपहर रंगारंग कार्यक्रम से होगा जबकि शाम को पहला मुकाबला काशी रुद्राक्ष और मेरठ मावर्रक्सि के बीच खेला जाएगा। लीग के टिकट ऑन लाइन बुक माई शो पर 17 अगस्त से उपलब्ध हैं मगर लीग के प्रति क्रिकेट प्रशंसकों का रुझान न के बराबर है।

14 सितंबर तक चलेगी लीग : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर 14 सितंबर तक चलने वाली लीग के लिए टिकटों की दर 300 रुपये से शुरु होकर 3000 रुपये तक रखी गई है मगर टिकट खिड़की पर अब तक शुरुआती मैचों के लिए कुछ सैकड़ा प्रशंसकों ने ही अपनी दिलचस्पी जाहिर की है।

यहां दिलचस्प है कि इकाना स्टेडियम इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का गवाह बन चुका है मगर उसमे भी टिकट खरीद कर मैच देखने वालों की तादाद पास धारकों से कम ही थी। हालांकि यूपी टी-20 लीग में पास से मुफ्त में मैच का मजा लेने वाले भी नहीं मिल रहे हैं।

लीग का पहला संस्करण कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला गया था। उस समय भी लीग में भीड़ जुटाने के लिए यूपीसीए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें