सवाणी परिवार 111 अनाथ बेटियों की शादी कराएगा
हर दिसंबर सूरत में अनाथ बेटियों के लिए एक विशेष विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। इस साल 14-15 दिसंबर को 111 बेटियां विवाह के बंधन में बंधेंगी। पीपी सवाणी परिवार ने अब तक 5,274 बेटियों की शादी करवाई...
सूरत (गुजरात), एजेंसी। हर दिसंबर सूरत में अनाथ बेटियों के लिए एक अनोखा विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। इसका आयोजन परोपकारी पीपी सवाणी परिवार द्वारा भव्यता के साथ किया जाता है। इस साल 14 और 15 दिसंबर को 111 बेटियां अपने मायके से वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए विदा होंगी। अब तक पीपी सवाणी परिवार ने इस विशिष्ट सामूहिक विवाह समारोह में 5,274 बेटियों की शादियां करवाई हैं। ‘पियारियु नामक यह अनोखा समारोह न केवल विवाह के बारे में है, बल्कि पारिवारिक बंधन और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने के बारे में भी है।
पीपी सवाणी परिवार के महेश सवाणी हजारों अनाथ बेटियों के अभिभावक बन गए हैं, जिन्होंने 5,274 लड़कियों की शादी करवाई है। पिछले एक दशक में, इस सामाजिक पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया है, जिस कारण गुजरात और उसके बाहर भी इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए हैं।
इस साल का भव्य विवाह समारोह 14-15 दिसंबर को सूरत के अब्रामा स्थित पीपी सवाणी चैतन्य विद्या संकुल में शाम 5 बजे होगा। गुजरात के साथ-साथ इस साल शादी करने वाली बेटियां महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें दो श्रवण बाधित और दो दिव्यांग दुल्हनें हैं। साथ ही दो मुस्लिम दुल्हन हैं, जो 39 अलग-अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं। ज्यादातर दुल्हनों ने न केवल अपने पिता को खोया है, बल्कि उनके भाई भी नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।