अमेरिका में खजाने से भरे संदूक खोजने का मौका
अमेरिका में एक व्यक्ति ने लोगों को मालामाल होने का अनोखा ऑफर दिया है। उसने देशभर में पांच बक्से छिपाए हैं, जिनमें 20 लाख डॉलर तक का खजाना है। कैलिफोर्निया के जॉन कोलिन्स ब्लैक ने बताया कि ये बक्से...
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका में एक शख्स ने लोगों को मालामाल होने का एक अनोखा ऑफर दिया है। उसने देशभर में खजाने से भरे पांच बक्से सार्वजनिक जगहों पर ही छिपाकर रखे हैं। इन बक्सों में 20 लाख डॉलर तक का खजाना रखा गया है। उसने लोगों से कहा है कि जो इन बक्सों को खोज लेगा वह उसका ही हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के जॉन कोलिन्स ब्लैक ने एक बार खजाना मिल जाने का सपना देखा था। वहीं से उसे यह विचार आया। संगीतकार से उद्यमी बने कोलिन्स ब्लैक ने बताया, मैंने बिटकॉइन में निवेश कर अच्छी खासी कमाई की है। मैं चाहता हूं कि कोई किस्मत वाला ये खजाना खोज ले। मुझे उम्मीद है कि लोग इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि चार में से एक बक्सा सबसे बड़ा है और उसमें खजाना भी ज्यादा है, जबकि चार बक्से छोटे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संदूक को दफनाया नहीं गया और न ही निजी जगह पर रखा गया है। बक्सों तक पहुंचने के लिए खतरनाक स्टंट की जरूरत भी नहीं होगी क्योंकि ये सार्वजनिक जगहों पर ही रखे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।