Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUnion Minister Shantanu Thakur Lays Foundation for Single Lane Bridge in West Bengal

बंगाल में इच्छामती नदी पर पुल का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में इच्छामती नदी पर एकल लेन पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और सागरमाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में इच्छामती नदी पर एकल लेन पुल की आधारशिला रखी। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य के जलमार्ग नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार सागरमाला परियोजना के तहत 136.20 करोड़ रुपये की लागत से ताराणीपुर में एक अन्य पुल के निर्माण पर सक्रियता से विचार कर रही है। एक बयान में कहा गया कि स्वरूपनगर में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) द्वारा 16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पुल बनाया जा रहा है। इससे सुरक्षित परिवहन और निर्बाध नदी नौवहन सुनिश्चित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें