Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUnion Minister Ramdas Athawale Defends Election Process Amid Mamata Banerjee s Allegations

ममता का चुनाव आयोग को पिंजरे में बंद मैना कहना गलत : रामदास अठावले

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
ममता का चुनाव आयोग को पिंजरे में बंद मैना कहना गलत : रामदास अठावले

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी का आरोप लगाने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने तरीके से काम करता है और सीएम ममता का आयोग को पिंजरे में बंद मैना कहना गलत है। अठावले ने कहा, वह एक वरिष्ठ नेता हैं और ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है। उनके मुताबिक, चुनाव आयोग अपने तरीके से काम करता है। वहीं जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें अपना नाम दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी रविवार को चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी के दावों का खंडन किया था।

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के हर जिले में मतदाता सूची में अनियमितताओं की जांच के लिए एक समिति बनाई थी। साथ ही बंगाल के लोगों से अपील भी की थी कि वे अपनी मतदाता सूची की जांच करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।