माझी ने चंपाई का एनडीए परिवार में स्वागत किया
केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने चंपाई सोरेन का एनडीए परिवार में स्वागत किया। सोरेन ने अपने पोस्ट में कहा कि यह उनका निजी संघर्ष है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का उनका इरादा नहीं है। उन्होंने अपने...
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने ‘केंद्र में सत्तारुढ एनडीए परिवार में चंपाई सोरेन का स्वागत किया। उनके पोस्ट के बाद केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यम विभाग के मंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘चंपाई दा आप टाइगर थे, टाइगर है और टाइगर ही रहेंगे, एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) परिवार में आपका स्वागत है, जोहार टाइगर चंपाई सोरेन।
सोरेन ने अपने लंबे पोस्ट के आखिर में लिखा है एक बात और, यह मेरा निजी संघर्ष है इसलिए इसमें पार्टी के किसी सदस्य को शामिल करने अथवा संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते।
उन्होंने लिखा जोहार साथियों, आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।