Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUnion Budget 2025-26 Nirmala Sitharaman Consults Experts on Infrastructure Energy and Urban Development

विकास को गति देने के लिए तीनों क्षेत्रों पर जोर दें

नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के आम बजट के लिए विशेषज्ञों के साथ बैठक की। विशेषज्ञों ने बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरीकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सुझाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बजट पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आम बजट को लेकर वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए तीनों क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सूत्रों का कहना है कि विशेषज्ञों की तरफ से कहा गया है कि लंबे समय तक देश के आर्थिक विकास को गति दिए जाने के लिए आधारभूत संरचना से जुड़े खर्च को बढ़ाए रखना होगा। रेल, सड़क, एयरपोर्ट, बंदरगाह से लेकर अन्य तरह के बुनियादी ढांचे पर भारत को नियमित रूप से काम जारी रखने की जरूरत है। देश में माल ढुलाई की लागत कम हो, इसके लिए लॉजिस्टिक पार्क से लेकर अन्य विकल्प पर भी तेजी से काम करना होगा। शहरीकरण और औद्योगिक विकास के साथ भारत में ऊर्जा खपत भी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए बुनियादी ढांचे के साथ ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए नियमित तौर पर नए प्रोजेक्ट पर काम करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि बुनियादी ढांचा मजबूत होने से भारत के अंदर कारोबार के नए विकल्प पैदा होंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा करने में मदद मिलेगी।

-----------

व्यापार संघ को साथ भी की बैठक

वित्त मंत्री ने व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। उनके सुझावों को भी वित्त मंत्री ने सुना और भरोसा दिया कि सरकार आर्थिक विकास के साथ उनके प्रमुख सुझावों को भी आगामी बजट में शामिल करने की कोशिश करेगी। ध्यान रहे कि एक फरवरी को आगामी वित्तीय वर्ष का आम बजट पेश होना है। उससे पहले विभिन्न क्षेत्रों के साथ वित्त मंत्री चर्चा कर रही हैं कि बजट किस तरह का होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें