Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUK Scientists Develop AI Technique for Early Detection of Dementia and Alzheimer s Through Eye Scanning

आंखों की जांच से डिमेंशिया का पता लगेगा

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक नई एआई तकनीक विकसित की है, जो आंखों की स्कैनिंग के जरिए डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का शुरुआती पता लगा सकती है। शोध में पाया गया कि आंख की रक्त वाहिकाओं में बदलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
आंखों की जांच से डिमेंशिया का पता लगेगा

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक नई एआई तकनीक विकसित की है। यह आंखों की स्कैनिंग के जरिए डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का शुरुआती पता लगा सकती है। क्वार्टज नामक यह तकनीक आंख की रक्त वाहिकाओं के आकार और घुमाव की जांच करके मस्तिष्क की सेहत का आकलन करती है।

‘अल्जाइमर एंड डिमेंशिया जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, सिटी सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 40 से 69 साल के 63 हजार लोगों की आंखों के स्कैन का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि जिन लोगों की आंखों की रक्त वाहिकाएं संकरी थीं या असामान्य तरीके से मुड़ी हुई थीं, उनकी याददाश्त और बुद्धिमत्ता के परीक्षणों में कम स्कोर आए। वैज्ञानिकों के अनुसार, आंख की रक्त वाहिकाओं में बदलाव मस्तिष्क में रक्त की कमी के कारण हो सकता है, जो डिमेंशिया का शुरुआती संकेत हो सकता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह तकनीक अगले पांच साल में आम इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकती है, जिससे नियमित आंखों की जांच के दौरान डिमेंशिया का पता लगाना संभव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।