Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUK Accuses Google of Antitrust Behavior in Digital Advertising Market

विज्ञापन को लेकर अपने प्रभुत्व का फायदा उठा रही गूगल : ब्रिटेन

ब्रिटेन ने गूगल पर डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार का आरोप लगाया है। ब्रिटिश नियामकों का कहना है कि गूगल अपने प्रभुत्व का उपयोग कर ऑनलाइन प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 12:11 PM
share Share

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन ने शुक्रवार को गूगल पर डिजिटल विज्ञापन व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया। ब्रिटिश नियामकों ने कहा कि तकनीकी दिग्गज ब्रिटेन में अपने प्रभुत्व का फायदा उठाकर प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए ऐसा कर रही है।

ब्रिटेन की प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण ने कहा, अमेरिकी कंपनी ब्रिटेन के 2.4 अरब डॉलर के डिजिटल विज्ञापन बाजार में ऑनलाइन प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को नुकसान पहुंचाकर अपनी सेवाओं को प्राथमिकता देती है। प्राधिकरण के अंतरिम कार्यकारी निदेशक जूलियट एनसर ने कहा, हमने अस्थायी रूप से पाया कि जब लोगों द्वारा वेबसाइटों पर देखे जाने वाले विज्ञापनों की बात आती है तो गूगल अपनी बाजार शक्ति का उपयोग प्रतिस्पर्धा में बाधा डालने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि गूगल का प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण जारी है। वहीं, कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें