Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUddhav Thackeray Claims Bag Check by Election Officials During Latur Visit Amidst SOP Debate

अपडेट::::::सत्ता संग्राम:::: लगातार दूसरे दिन उद्धव के बैग की जांच

नोट- पूर्व में जारी खबर को बॉक्स बनाया गया है। ------------------------ छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 09:56 PM
share Share

नोट- पूर्व में जारी खबर को बॉक्स बनाया गया है। ------------------------

छत्रपति संभाजीनगर, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को फिर दावा किया प्रचार करने लातूर पहुंचने पर चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

यह लगातार दूसरा दिन है जब पूर्व मुख्यमंत्री के बैग की जांच का दावा किया गया है। इससे पहले सोमवार को यवतमाल जिले के वानी में उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद बैग की जांच की गई थी। ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारियों ने इसी तरह की कवायद तब की जब रैली के लिए उनका हेलीकॉप्टर लातूर के औसा पहुंचा था। एक्स पर पोस्ट वीडियो में चुनाव अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख उनसे उनके नाम पूछते हुए सुने गए। प्रधानमंत्री मोदी की महाराष्ट्र यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मोदी आज आ रहे हैं और मैं आपको सोलापुर हवाई अड्डा भेजूंगा। उनकी भी जांच होनी चाहिए।

-------------

उद्धव के बैग की जांच एसओपी के तहत

नई दिल्ली, एजेंसी।

चुनावी सभा से पहले सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया को सही बताया। आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियां एक सख्त एसओपी का पालन करती हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था। तब यह स्पष्ट किया गया था कि एसओपी के अनुसार भागलपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और 21 अप्रैल को कटिहार में गृहमंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें