सत्ता संग्राम : उद्धव ने बागियों से की अपील, महाराष्ट्र के हित में बड़ा सोचें
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एमवीए के बागियों से अपील की कि वे अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर महाराष्ट्र के हित में सोचें। उन्होंने सावंतवाड़ी में चुनावी जनसभा में कहा कि...
सावंतवाड़ी, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महा विकास आघाडी (एमवीए) के बागियों से अपील की कि वे अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को किनारे रख महाराष्ट्र के हित के लिए बड़ा सोचें। ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार राजन तेली के लिए कोंकण क्षेत्र के तटीय शहर सावंतवाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान खींचतान हो सकती है, लेकिन गठबंधन के घटक अंततः एकजुट रहते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस कुछ सीट चाहती थी और हम भी कुछ और सीट चाहते थे, लेकिन जब हमने राज्य के व्यापक हितों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है तो हमें गठबंधन धर्म का पालन करना होगा। ठाकरे ने कहा, हमारे सभी एमवीए सहयोगी ऐसा कर रहे हैं। मैं अभी भी मैदान में मौजूद (एमवीए) बागियों से अपील करना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र-द्रोही तत्वों की मदद न करें। शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन एमवीए में कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ घटक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।