पाकिस्तान को दो बिलियन अमेरिकी डॉलर देगा यूएई
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक में दी जानकारी इस्लामाबाद, एजेंसी। यूएई ने पाकिस्तान
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक में दी जानकारी इस्लामाबाद, एजेंसी। यूएई ने पाकिस्तान को इस महीने दिए जाने वाले 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के भुगतान को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। यूएई के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में निवेश करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में यह जानकारी दी।
कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने सप्ताहांत में रहीम यार खान में एक आमने-सामने की बैठक के दौरान उन्हें इस निर्णय से अवगत कराया। यूएई के राष्ट्रपति पंजाब प्रांत के शहर रहीम यार खान की निजी यात्रा पर थे, लेकिन इस अवसर पर उन्होंने शरीफ से भी मुलाकात की।
शरीफ ने कहा, यूएई राष्ट्रपति के साथ उनकी बैठक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी। उन्होंने मुझे खुशी-खुशी बताया कि जनवरी में पाकिस्तान पर बकाया 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर यूएई द्वारा बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने खुद इसका प्रस्ताव रखा और तुरंत निर्देश भी जारी किए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 11.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। जबकि दो साल पहले बाहरी सार्वजनिक ऋण 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, वर्तमान में यह उसी स्थिति में है।
हालांकि प्रधानमंत्री ने विस्तार की अवधि नहीं बताई, लेकिन इस तरह के ऋण का रोलओवर अक्सर एक वर्ष के लिए होता है। यूएई और सऊदी अरब दोनों ही पाकिस्तान को भुगतान संतुलन की चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए नियमित रूप से द्विपक्षीय भुगतान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।