Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo youths found dead in accident one dead

संदिग्ध हालत में दुर्घटनाग्रस्त मिले दो युवक, एक की मौत

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता नजफगढ़ इलाके में दो युवक संदिग्ध हालत में दुर्घटनाग्रस्त मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Jan 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

नजफगढ़ इलाके में दो युवक संदिग्ध हालत में दुर्घटनाग्रस्त मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना मंगलवार शाम की है। किसान परेड के चलते सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां 48 वर्षीय हजरत अली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं सोनू मान को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने हजरत अली के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक हजरत अली परिवार के साथ किराए के मकान में पिछले 10 साल से नजफगढ़ में रहता था और मूलत: असम का रहने वाला है। जबकि घायल सोनू मान अपने परिवार के साथ नजफगढ़ में रहता है और अपना ट्रक चलाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी सोनू के बयान नहीं लिए गए हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सोनू की बाइक तेज रफ्तार से होने के चलते फिसल गई या फिर कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार कर फरार हो गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। सोनू के बयान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें