लूटपाट मामले में दो बहनें गिरफ्तार
शिकंजा - आरोपी महिलाओं ने अपने पति के साथ मिलकर बनाई थी गैंग - लूटपाट
शिकंजा
- आरोपी महिलाओं ने अपने पति के साथ मिलकर बनाई थी गैंग
- लूटपाट में इस्तेमाल ऑटो का मालिक भी दबोचा गया
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो सगी बहनों को लूटपाट और ठगी के आरोप में सुल्तानपुरी इलाके से शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरती और किरण ने अपने पति के साथ मिलकर गैंग बनाई थी और ऑटो से लूटपाट कर फरार हो जाती थीं। पुलिस ने आरती और किरण साथ ही वारदात में इस्तेमाल ऑटो के मालिक मदन को भी दबोचा है। इनसे एक ऑटो रिक्शा, ज्वेलरी और तीन मोबाइल मिले हैं।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 25 दिसंबर को महरौली थाने में एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दी थी कि वह चश्मा ठीक कराने के लिए जा रही थी। पीड़िता ने एक महिला से धौला कुआं जाने का रास्ता पूछा। वह रास्ता बता ही रही थी कि दो और महिलाएं वहां आ गईं। तीनों महिलाओं ने मदद की बात कहते हुए बुजुर्ग महिला को लाडो सराय के एक पार्क में ले गईं, जहां एक ऑटो खड़ा था। महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को लूट का डर दिखाकर उनके गहने उतरवा लिए और एक रूमाल में रखकर उसे बुजुर्ग महिला के बैग में रख दिया। घर पहुंचकर बुजुर्ग महिला ने देखा तो गहने नहीं थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, एसआई संजय की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के बारे में जानकारी निकाली तो ऑटो के मालिक मदन का पता चला, जिसे सुल्तानपुरी से पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने मदन की निशानदेही पर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।