जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकी अल्ताफ लल्ली ढेर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी अल्ताफ लल्ली मारा गया। सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें...

- आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान घायल, सेना ने दहशतगर्दों को घेरा बांदीपोरा, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी अल्ताफ लल्ली मारा गया। जिले के कुलनार बाजीपुरा जंगल में तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के
कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल एक ठिकाने की ओर बढ़े, वहां छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान अल्ताफ लल्ली के रूप में की गई है। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने भी आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि एक और आतंकी की तलाशी के लिए खोज अभियान जारी है।
एक दिन पहले, सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में जिले में लश्कर के चार संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।