Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Rohingyas Arrested in Tripura for Illegal Entry from Bangladesh

त्रिपुरा में दो रोहिंग्या पकड़े गए, पूछताछ जारी

त्रिपुरा के गोमती जिले में दो रोहिंग्या बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने के आरोप में पकड़े गए। ये बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से आए थे और कोरबुक इलाके में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए। उनसे पूछताछ की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के गोमती जिले में बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने के आरोप में दो रोहिंग्या पकड़े गए हैं। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से आए रोहिंग्या को शुक्रवार को गोमती जिले के कोरबुक इलाके में पकड़ा गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, सूचना मिलने पर बीएसएफ के जवानों ने कोरबुक बस स्टैंड पर दोनों को पकड़ा। वे बांग्लादेश लौटने की योजना बना रहे थे। उनसे भारत में घुसने के पीछे के मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों रोहिंग्या कॉक्स बाजार में एक शरणार्थी शिविर में रह रहे थे। उनके पास से भारतीय मुद्रा, मोबाइल फोन और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के कार्ड बरामद किए गए हैं।

इस बीच, त्रिपुरा में बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को सीमा पार तस्करी के विभिन्न प्रयासों को विफल कर दिया और 4.76 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। बीएसएफ ने कहा कि उसने सीमा पार अपराध और घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि कारबुक उप-मंडल बांग्लादेश के खगराचारी और रंगमती जिलों के साथ 49 किलोमीटर की सीमा साझा करता है और सीमा पार अस्थिरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें