हिसार के बाल सुधार गृह से भागे दो कैदी पकड़े गए
सफलता - सोमवार को सुरक्षा गार्डों पर हमला कर 17 कैदी फरार हुए थे -
सफलता
- सोमवार को सुरक्षा गार्डों पर हमला कर 17 कैदी फरार हुए थे
- पूरे जिले की घेराबंदी कर चलाया जा रहा तलाशी अभियान
हिसार। एजेंसी
हिसार के बरवाला रोड स्थित एक बाल सुधार गृह से फरार हुए 17 बाल बंदियों में से दो को हिसार पुलिस ने पकड़ लिया है। 15 अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को कथित तौर पर सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के बाद कुल 17 कैदी फरार हो गए थे। फरार हुए कैदियों में से आठ हत्या के आरोपों का सामना कर रहे थे। उनमें से अधिकांश रोहतक, झज्जर और हिसार जिलों के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि एक कैदी को राजगढ़ रोड पर टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया, जबकि दूसरा गांव तलवंडी राणा के पास पुलिस के हत्थे चढ़ा। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की 15 टीमें बाकी फरार कैदियों का पता लगाने के लिए सघन तलाशी कर रही हैं। जिले को सील कर दिया गया है और निकटवर्ती राज्यों में कैदियों को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा की और अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। गौरतलब है कि यहां से साल 2017 में भी छह किशोर कैदी भाग निकले थे। उपायुक्त ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।