Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीtwo peopled died while cleaning safety tank in delhi badarpur area

दिल्ली: बदरपुर में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगों की मौत

दिल्ली के बदरपुर इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने गए मकान मालिक भी बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दोनों...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 08:16 PM
share Share

दिल्ली के बदरपुर इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उन्हें बचाने गए मकान मालिक भी बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दोनों मृतकों का शव सेफ्टी टैंक से निकाला।

घटना बदरपुर थाना इलाके के अंतर्गत मोलडबंद में एफ ब्लॉक गली नम्बर 1 की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले सतीश ने अपने घर सैफ्टी टैंक में सफाई के लिए निजी ठेकेदार मनोज को बुलाया था। मनोज अपने साथ मजदूर देवेन्द्र को लेकर आया था। सुबह से सफाई का काम चल रहा था। दो टैंक की सफाई हो चुकी थी। तीसरे टैंक की सफाई के दौरान देवेन्द्र बेहोश होकर गिर गया। उसे बचाने गया मनोज भी बेसुध हो गया।

दोनों को बचाने मकान मालिक सतीश चावला खुद उतरे। लेकिन वह भी वापस नहीं आए। ऐसे में उनकी पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस व फायर को दी गई। पड़ोसियों ने किसी तरह से रस्सी डाल कर मनेाज को सुरक्षित निकाल लिया। फायर की टीम ने मौके पर  पहुंचकर टैंक का लैंटर तोड़ा और सतीश व देवेन्द्र को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें