Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Notorious Robbers Arrested in Sonia Vihar Cash and Scooter Recovered

लूट में इस्तेमाल स्कूटी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली में सोनिया विहार पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों विकास मिश्रा और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूटपाट का आरोप है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
लूट में इस्तेमाल स्कूटी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले की सोनिया विहार पुलिस ने सोमवार को लूट के मामले में दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि इनकी पहचान लोनी, गाजियाबाद निवासी विकास मिश्रा उर्फ नमन और सोनिया विहार निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली गई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को पुलिस को तीन बाइकसवार बदमाशों द्वारा लूटपाट की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे वह डीपीए रोड से होकर गुजर रहा था। इसी बीच वहां आए तीन अज्ञात बाइकसवार बदमाशों ने पीड़ित का रास्ता रोककर उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़ित के पास रखे पांच हजार नकद व मोटरसाइकिल की चाभियां लूट लीं। पीड़ित ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी पीड़ित को थप्पड़ मारकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों की पहचान की। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने व लूटी गई रकम को बरामद करने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें