मुठभेड़ में गोली से घायल दो बदमाश गिरफ्तार
शिकंजा - भजनपुरा में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की - पीछा
शिकंजा
- भजनपुरा में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की
- पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में गुरुवार देर रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से लूट का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया है।
घायल बदमाश 30 वर्षीय साबिर उर्फ राजा और 32 वर्षीय रिंकू उर्फ रवि को अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तीसरे आरोपी 22 वर्षीय जुबेर से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोल, दो चापर और एक स्कूटी बरामद की है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गुरुवार रात 11:50 बजे भजनपुरा के एसएचओ अशोक शर्मा नाइट कर्फ्यू को लेकर जांच कर रहे थे। इस दौरान 66 फुटा रोड पर कावड़ मंदिर के पास उन्होंने देखा कि स्कूटी सवार तीन बदमाश एक युवक से लूट का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित शोर मचा रहा था। पुलिस को देख तीनों बदमाश वहां से भागने लगे। एसएचओ ने तीनों का पीछा किया तो आरोपी फायरिंग करने लगे। आगे पिकेट पर पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके। इसी दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। तीनों उठकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। हेड कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल जोगिंदर ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आरोपी साबिर और रिंकू के पैर में गोली लगी। दोनों जमीन पर गिर गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू किया। साथ ही तीसरे आरोपी जुबेर को भी पीछा कर पकड़ लिया। घायल दोनों बदमाशों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
----
साबिर पर दर्ज हैं 25 आपराधिक मामले
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी साबिर उर्फ राजा न्यू उस्मानपुर थाने का घोषित बदमाश है। उस पर लूटपाट, चोरी व झपटमारी समेत अन्य के 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह न्यू उस्मानपुर इलाके का ही रहने वाला है। वहीं उसका साथी रिंकू उर्फ रवि गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है। उस पर सात आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जबकि जुबेर घोंडा इलाके का रहने वाला है। उस पर दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साबिर पैरोल पर बाहर आया था, इसके बाद से रवि और जुबेर के साथ गिरोह बनाया और चोरी की स्कूटी से हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम देने लगा।
-----
दिल्ली में हाल में हुईं मुठभेड़
- 25 मार्च 2021: प्रगति मैदान के पास मुठभेड़ में बदमाश रोहित चौधरी व टीटू गिरफ्तार
- 25 मार्च 2021: जीटीबी अस्प्ताल में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, एक की मौत
- 28 मार्च 2021: जीटीबी अस्पताल से भागे बदमाश कुलदीप की रोहिणी में मुठभेड़ के दौरान मौत
- 31 मार्च 2021: जाफरकलां में मुठभेड़ के दौरान नंदू गिरोह के बदमाश धर्मेंद्र राणा व लकी गिरफ्तार
- 01 अप्रैल 2021: नरेला में मुठभेड़ के दौरान बदमाश महेश व दिनेश गिरफ्तार
- 05 अप्रैल 2021: दिल्ली शांति भवन के पास मुठभेड़ में बदमाश राजू गिरफ्तार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।