Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Drug Traffickers Arrested in East Delhi with Heroin Cash and Illegal Liquor

72.6 हजार नकद, 12 ग्राम हेरोईन व अवैध शराब समेत दो गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने महिला समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 ग्राम हेरोईन, 72.6 हजार नकद, 135 पव्वे अवैध शराब और बटनदार चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी जिला पुलिस ने महिला समेत दो नशा तस्करों को 12 ग्राम हेरोईन, 72.6 हजार नकद, अवैध शराब के 135 पव्वे व बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर को पांडव नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम को गश्त के दौरान शशि गार्डन झुग्गी के पास एक संदिग्ध हाथ में पॉलिथीन लिए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो इसकी पहचान बाल्मीकि मोहल्ला, पटपड़गंज गांव निवासी शिवा के रूप में हुई। पॉलीथिन की तलाशी लेने पर उसमें से 12 ग्राम हेरोईन, बटनदार चाकू व 72.6 हजार नकद बरामद हुआ। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह इलाके में कुछ लोगों नशीला पदार्थ की आपूर्ति करता था। वहीं, मंडावली पुलिस ने मंगलवार दोपहर 03.30 बजे झुग्गी संख्या ई119/32 स्थित रविदास कैंप के पास एक महिला तस्कर को एक पॉलीथिन में रखे अवैध शराब के 135 पव्वे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान रविदास कैंप निवासी आरती अहिरवाल के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इनके आपूर्तिकर्ताओं के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें