मेरठ से ड्रग्स लाकर तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
नई दिल्ली में पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने शनिवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4.2 किलोग्राम चरस और 270.5 ग्राम अफीम बरामद हुई। तस्कर मेरठ, यूपी के निवासी हैं और दिल्ली-एनसीआर में...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने शनिवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.2 किलोग्राम चरस व 270.5 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थ मेरठ, यूपी से लाकर दिल्ली-एनसीआर इलाकों में उसकी तस्करी करते थे। आरोपी ड्रग तस्करों की पहचान मेरठ यूपी निवासी कय्यूम और मेहराज राणा के रूप मे हुई है।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत शनिवार को जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ को एक सूचना मिली कि नोएडा लिंक रोड पर सर्विस रोड के यू-टर्न के पास नशीले पदार्थों की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और यूपी के पंजीकरण नंबर वाली संदिग्ध कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया गया। कार की तलाशी लेने पर 4.2 किलोग्राम चरस और 270.5 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद मामला दर्ज कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि दोनों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।