Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Chinese citizens arrested from Bagdogra Airport

बागडोगरा हवाई अड्डे से चीन के दो नागरिक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। एजेंसी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे से चीन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 March 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on

सिलीगुड़ी। एजेंसी

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे से चीन के दो नागरिकों को बिना किसी दस्तावेज के यात्रा करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नव जांग जुंग (39) और केई लेंग (42) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आंध्र प्रदेश में तिरुपति जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि उनकी संदिग्ध गतिविधि पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने हवाई अड्डे पर उन्हें हिरासत में लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए एक शख्स के पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं हैं, जबकि अन्य शख्स कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि दोनों सोमवार को नेपाल से भारत आए थे और बागडोगरा के एक होटल में एक रात बिताने के बाद सुबह में हवाई अड्डे पहुंचे थे। पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश का पता लिखा है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें