पश्चिम विहार में चार मंजिला इमारत में आग लगने से दो झुलसे
पश्चिम विहार इलाके में चौथी मंजिल पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में भीषण आग लग गई। घटना रविवार देर रात की...
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
पश्चिम विहार इलाके में चौथी मंजिल पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में भीषण आग लग गई। घटना रविवार देर रात की है। हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोग झुलस गए जिन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीरा बाग स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में चौथी मंजिल पर प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है। दमकल अधिकारी ने बताया कि रात एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की सात गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। इस दौरान दमकलकर्मियों ने दो लोगों को बाहर निकाला जिनकी पहचान 68 वर्षीय देशराज और 44 वर्षीय नीरज के तौर पर हुई। दोनों शख्स झुलस गए थे जिन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार बुजुर्ग पचास फीसदी और नीरज 10 फीसदी झुलसा है। वहीं, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण हीटर आदि में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शख्स प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करते हैं और वहीं सो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।