Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo brothers were murdered in the controversy of street hawking

रेहड़ी लगाने के विवाद में दो भाइयों ने की थी हत्या

फॉलोअप नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता द्वारका के नजफगढ़ इलाके में 17 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 March 2021 05:20 PM
share Share

फॉलोअप

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

द्वारका के नजफगढ़ इलाके में 17 मार्च को हुई राम बिलास नाम के शख्स की हत्या में जिले की एएटीएस टीम ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्टल, कारतूस, बाइक और लूट के रुपये मिले हैं। राम बिलास और आरोपियों में एक ही जगह रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ इलाके में 17 मार्च को घर के बाहर राम बिलास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने 20 किलोमीटर तक उनके रास्तों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला और उनकी पहचान 25 वर्षीय किशन पाल और 22 वर्षीय विजय पाल के रूप में की। सोमवार को दोनों आरोपियों के नजफगढ़ में आने की सूचना मिली तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

आरोपी विजय पाल ने बताया कि दिल्ली गेट के पास वह रेहड़ी लगाता है। उसी के बगल में राम बिलास भी रेहड़ी लगा रहा था। एक ही जगह पर रेहड़ी लगाने को लेकर एक महीना पहले दोनों में झगड़ा हुआ था। विजय पाल ने अपने भाई किशन पाल के साथ मिलकर राम बिलास की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें