Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo Bangladeshi Nationals Caught Attempting Illegal Entry in Assam

असम में दो घुसपैठियों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा : सरमा

गुवाहाटी में, असम के करीमगंज जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि इन दोनों ने हिंदू नामों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 07:30 PM
share Share

गुवाहाटी, एजेंसी। भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को असम के करीमगंज जिले में पकड़ा गया। राज्य पुलिस ने उन्हें पड़ोसी देश वापस भेज दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि उनमें से एक ने हिंदू नाम रखकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश की। सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया, करीमगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया गया।

सरमा ने घुसपैठ रोकने के लिए राज्य पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि बांग्लादेशियों की पहचान प्रियंका गेन और शिउली अख्तर के रूप में हुई है।उन्होंने कथित तौर पर हिंदू नाम का उपयोग करके भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी।

सरमा ने गुरुवार को कहा था कि पिछले दो महीनों में 130 से अधिक अवैध अप्रवासियों ने राज्य में प्रवेश करने की कोशिश की है। घुसपैठ, खास तौर पर रोहिंग्याओं की घुसपैठ के प्रति हमारी नीति शून्य-सहिष्णुता वाली है। पिछले 2 महीनों में असम ने 130 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को पकड़ा है। भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक 12 नए पुलिस स्टेशन बनाने की योजना है। पड़ोसी देश में अशांति के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें