फर्जी मतदाता पत्र बनवाने की कोशिश में दो गिरफ्तार
::शिकंजा:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में फर्जी दस्तावेज के
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मतदाता पहचान पत्र बनाने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी की शिकायत पर की गई है। पुलिस के मुताबिक, बीते साल 30 दिसंबर को किराड़ी के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने जाली दस्तावेजों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण प्राप्त करने के प्रयास के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पांच व्यक्तियों ने कथित तौर पर मतदाता के लिए आवेदन पत्र जमा किए थे। इनके दस्तावेज फर्जी थे। लिहाजा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि तीन व्यक्तियों के दस्तावेज असली हैं। वहीं, रमेश एन्क्लेव निवासी जुबेर के आवेदन फर्जी पाए गए। साथ ही पता चला कि फॉर्म भरते समय आधार कार्ड में आवासीय पते के साथ छेड़छाड़ की गई थी। दरअसल, जुबेर ने अपना मूल दस्तावेज किरारी सुलेमान नगर निवासी नदीम को सौंप दिया था। उसने आधार कार्ड में आवासीय पते को बदल दिया और जुबेर की ओर से नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया। इसके बाद मामले में नदीम और जुबेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।