Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Arrested in Kerala Polytechnic College Hostel Drug Bust 2kg of Ganja Seized

छात्रावास से गांजा मिलने के मामले में दो और गिरफ्तार

कोच्चि में कलमस्सेरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में छापेमारी के दौरान दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने दो पूर्व छात्रों को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
छात्रावास से गांजा मिलने के मामले में दो और गिरफ्तार

कोच्चि, एजेंसी। कलमस्सेरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में छापेमारी के बाद दो किलोग्राम गांजा जब्त करने के मामले में शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, अलुवा के रहने वाले आशिक (20) और शालिक (21) संस्थान के पूर्व छात्र हैं और उन पर छात्रावास में प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति करने का संदेह है। मामले में पहले गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयानों के आधार पर उनकी संलिप्तता सामने आई है। घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में केरल छात्र संघ (केएसयू) और भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) के छात्र नेताओं के बीच अपने सदस्यों की कथित संलिप्तता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। शनिवार को एसएफआई नेताओं ने घोषणा की कि कॉलेज यूनियन के महासचिव अभिराज को संगठन से निकाल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।