Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo Agents Arrested for Smuggling Travelers Using Fake Passports in Delhi

10 दिन में एक पासपोर्ट पर दो यात्री विदेश से लौटे, एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली में एयरपोर्ट पुलिस ने दो एजेंट मो. नासिर और जावेद अहमद को गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक ही पासपोर्ट पर दो यात्रियों को जॉर्डन से वापस बुलाया। एक यात्री ने बताया कि एजेंट ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 05:02 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एक पासपोर्ट पर दो यात्रियों को जॉर्डन से वापस बुलाने वाले दो एजेंट को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मो. नासिर और जावेद अहमद के रूप में हुई है। दोनों यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 24 सितंबर को बिजनौर निवासी मोहम्मद अब्बास जॉर्डन से आईजीआई एयरपोर्ट लौटा। इमिग्रेशन जांच में पता चला कि उसके पासपोर्ट पर 14 सितंबर को भी एक शख्स लौटा है, लेकिन इसके बाद इस पासपोर्ट पर कोई विदेश नहीं गया। इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि नासिर और जावेद नामक एजेंट ने उसे दो लाख रुपये में जॉर्डन भेजने का वादा किया था। उसे जॉर्डन एयरपोर्ट पर अपना पासपोर्ट देने के लिए कहा गया था, ताकि उसके पासपोर्ट पर कोई दूसरा शख्स वापस आ सके। 13 सितंबर को वह जॉर्डन गया था। उसे बताया गया था कि वहां उसकी नौकरी लगवाई जाएगी और पासपोर्ट भी भेज दिया जाएगा। कुछ दिनों बाद एजेंट ने बताया कि जॉर्डन में अभी नौकरी मिलने में दिक्कत है, इसलिए वह वापस आ गया। जानकारी पर एसएचओ सुशील गोयल की टीम ने छापा मारकर मो. नासिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि मोहम्मद अब्बास के पासपोर्ट पर फोटो बदलकर उसने दूसरे यात्री को दिल्ली बुलाया था। नासिर की निशानदेही पर जावेद अहमद को भी गिरफ्तार किया गया। उसने पुलिस को बताया कि इस कबूतरबाजी के लिए उसे एक लाख रुपये नासिर से मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें