Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo accused caught firing at property dealer 39 s house

प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपी पकड़े

जाफरपुर कलां इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग की घटना में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनसे वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 May 2021 06:40 PM
share Share

जाफरपुर कलां इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग की घटना में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनसे वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई है। आरोपी बक्करवाला निवासी साहिल है, वहीं नाबालिग आरोपी नजफगढ़ का रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 मई की रात 8:30 बजे कुछ लोगों ने समसपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर के घर का दरवाजा खटखटाया। प्रॉपर्टी डीलर ने जैसे ही दरवाजा खोला, तभी एक युवक ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन प्रॉपर्टी डीलर के कुत्ते ने आरोपियों पर हमला कर दिया था, जिस वजह से वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें हमलावरों की धुंधली तस्वीर पुलिस के हाथ लगी। हमलावरों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।

पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सुधांशु महाराज आश्रम के पास दोपहर 2:30 बजे आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी साहिल ने बताया उसने गांव के रहने वाले खिलाड़ी के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें