Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwelve year old girl raped by taking hostage

बंधक बनाकर बारह साल की बच्ची से दुष्कर्म

शर्मनाक - पड़ोसी में रहने वाला आरोपी तीन बच्चों का पता - सिविल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Feb 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

शर्मनाक

- पड़ोसी में रहने वाला आरोपी तीन बच्चों का पता

- सिविल लाइंस पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय

सिविल लाइंस इलाके में 12 साल की बच्ची को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस पीड़िता की मां की शिकायत पर पोक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोप की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला सिविल लाइंस इलाके की झुग्गी में पांच बच्चों के साथ रहती है। वह आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा कर गुजारा करती है। उसकी 12 साल की बेटी रविवार दोपहर झुग्गी के बाहर खेलते समय लापता हो गई। मां ने बेटी को आसपास के इलाके में ढूंढ़ा लेकिन कोई पता नहीं चला। इस बीच रात 12 बजे बच्ची इलाके में बैठी हुई पाई गई तो लोगों ने उसकी मां को सूचना दी। मां ने बच्ची की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी।

मेडिकल जांच और काउंसलिंग में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई तो सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले राजू ने उसे अपने कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। वह उससे शादी करना चाहता था।

पंजाब का रहने वाला है आरोपी

जांच में मालूम हुआ है कि राजू पंजाब का रहने वाला है और पहले से तीन बच्चों का पिता है। वह इलाके में मजदूरी करता है। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह मौका देखकर बाहर आरोपी के कमरे से बाहर निकल आई।

-----------

14 साल की किशोरी का अपहरण, पड़ोसी जीजा-साले पर आरोप

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

प्रेमनगर इलाके में रविवार को 14 साल की किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले जीजा-साले पर अपहरण का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, 38 साल की महिला परिवार सहित प्रेम नगर पार्ट-2 में रहती है। महिला ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी स्थानीय सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाला बाबुल अक्सर उसकी बेटी को परेशान करता था। वह बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इंकार कर दिया था।

किशोरी रविवार को सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। इस पर उसकी मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए प्रेम नगर थाने को सूचना दी। महिला ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी का अपहरण बाबुल ने अपने जीजा रुस्तम की सहायता से किया है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसआई अरुण को जांच सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें