शपथ से पहले ट्रंप की रैली में जुटे हजारों प्रशंसक
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन में एक रैली का आयोजन किया। ट्रंप ने कैपिटल वन एरिना में एक विशेष रैली की योजना बनाई है। शपथ ग्रहण समारोह में कई...
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अपने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर रविवार को वाशिंगटन में रैली का आयोजन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रशंसक उनके साथ ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा लगाते नजर आए। सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने से पूर्व उन्होंने यह रैली की।
अधिकारियों ने बताया, ट्रंप शपथ लेने से पहले कैपिटल वन एरिना में एक और विशेष रैली का आयोजन करेंगे। वर्ष 2021 में हुई कैपिटल हिल हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। व्हाइट हाउस के बाहर पुलिस तैनात है और लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में संगीत कार्यक्रम, उत्सव परेड सहित कई औपचारिक कार्यक्रम होंगे। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे) होगा। अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ दिलाएंगे।
ये समारोह
-ट्रंप आर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
-विभिन्न रैलियों के बाद कैंडल लाइट डिनर
-सोमवार सुबह कैपिटल हिल में देशभक्ति से जुड़े गीतों का लाइव प्रदर्शन
-ट्रंप और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा
-व्हाइट हाउस में बाइडन और ट्रंप परिवार के लिए चाय का आयोजन किया जाएगा
चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ
-डोनाल्ड ट्रंप और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग पहुंचेंगे
-दोपहर 12 बजे यानी भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को शपथ दिलाएंगे
-शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे। बताएंगे कि अगले चार साल के दौरान वह कैसा काम करने वाले हैं
-राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी
विशेष विमान से वाशिंगटन पहुंचे
ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो आवास से वाशिंगटन पहुंचने के लिए विशेष सी-32 विमान की सेवा ली, जो बोइंग 757 का सैन्य संस्करण है। वह निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में विमान में सवार थे, इसलिए इसे ‘स्पेशल एयर मिशन 47 नाम दिया गया था। राष्ट्रपति के सवार होने पर यह विमान एयरफोर्स वन के तौर पर जाना जाता है।
बाइडन ने आखिरी दिन साउथ कैरोलिना में बिताया
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को अपने कार्यकाल का अंतिम दिन साउथ कैरोलिना में बिताया। बाइडन के लिए यह राज्य विशेष महत्व रखता है, क्योंकि 2020 के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में शानदार जीत के बाद उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने का अपना लक्ष्य हासिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।