विदेश ::: ट्रंप ने किया स्वास्थ्य देखभाल लागत कम करने का वादा
शब्द : 187 --------- -ट्रंप के फैसले से अमेरिका में सस्ती हो सकती हैं

शब्द : 187 --------- -ट्रंप के फैसले से अमेरिका में सस्ती हो सकती हैं कुछ दवाएं वाशिंगटन, एजेंसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसे यदि लागू किया जाए तो कुछ दवाओं की कीमत में कमी आ सकती है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी इस मुद्दे पर काम करने की कोशिश की थी लेकिन उस समय वह सफल नहीं हो सके थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस आदेश का वादा कर रहे हैं वह स्वास्थ्य विभाग व मानव सेवा विभाग को दवाओं की कीमत को लेकर निर्देश देगा। निर्देश के अनुसार एक डॉक्टर के कार्यालय में दी जाने वाली दवाओं के लिए मेडिकेयर जो भुगतान करता है, उसे अन्य देशों द्वारा भुगतान की जाने वाली सबसे कम कीमत पर रखा जाए।
ट्रंप ने कहा कि इस आदेश के बाद उनके देश के साथ अंततः उचित व्यवहार किया जाएगा। उसके बाद नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल लागत इतनी कम हो जाएगी जो पहले कभी सोचा भी नहीं था। उनके इस आदेश का प्रभाव कैंसर के इलाज में प्रयोग की जाने वाली व मेडिकेयर के तहत प्रदान की जाने वाली कुछ दवाओं की कीमत पर पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।