Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrump Praises North Korea s Kim Jong Un Expresses Desire to Meet Again

किम जोंग समझदार व्यक्ति, मैं उनसे मिलना चाहूंगा : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि किम समझदार हैं और वह उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किम उनसे काफी मेल-मिलाप रखते हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
किम जोंग समझदार व्यक्ति, मैं उनसे मिलना चाहूंगा : ट्रंप

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन समझदार व्यक्ति हैं और मैं उनसे मिलना चाहूंगा।

ट्रंप से एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया, क्या आप किम जोंग उन से बात करेंगे। जवाब में ट्रंप ने कहा, ऐसा जरूर होगा। मेरा मानना है कि किम जोंग उन मुझे पसंद करते हैं। मेरी उनसे काफी मेल-मिलाप है और मेरा मानना है कि वह किसी तरह के कट्टरपंथी नहीं हैं। बता दें कि ट्रंप ने किम जोंग उन से पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 से वर्ष 2019 के बीच तीन बार मुलाकात की थी। यही नहीं 1953 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचा था। वह 2019 में गए थे और किम जोंग उन से लंबी वार्ता की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें