Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTriangular Series Final India Faces Sri Lanka in a Crucial Match

खेल : भारतीय महिला टीम के सामने के श्रीलंका की मुश्किल चुनौती

त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत की महिला टीम का सामना श्रीलंका से होगा। भारत ने इस सीरीज में तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। जेमिमा रोड्रिग्स ने 201 रन बनाए हैं, जबकि स्नेह राणा ने 11 विकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारतीय महिला टीम के सामने के श्रीलंका की मुश्किल चुनौती

त्रिकोणीय सीरीज : मेजबान टीम आज फाइनल में हरमनप्रीत की टीम का सामना करेगी, तीन मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं भारतीय टीम भारतीय महिला टीम के सामने के श्रीलंका की मुश्किल चुनौती 201 रन चार मैच की तीन पारियों में जेमिमा रोड्रिग्स ने एक शतक सहित बनाए हैं 177 रन चार मैच की चार पारियों में श्रीलंका की समरविक्रमा ने दो पचासे सहित बनाए 11 विकेट चार मैच में लेकर भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं 09 विकेट देवमी विहांगा तीन मैच में लेकर इस सीरीज की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं -मैच सुबह 10:00 बजे शुरू होगा कोलंबो, एजेंसी।

त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में रविवार को भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की मजबूत होगी। इसमें दोनों टीमें खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की कोशिश करेंगी। सिर्फ मेजबान से हारा : इस सीरीज में भारत को एकमात्र हार श्रीलंका के खिलाफ मिली है। पिछले रविवार को मेजबान टीम ने भारत पर तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने सीरीज के बाकी तीनों मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही। श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपना अभियान चार मैचों में एक सफलता के साथ तीसरे और आखिरी पायदान पर खत्म किया। इस मुकाबले को जीतना भारत और श्रीलंका दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी। ऐसे में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। भारतीय बल्लेबाज चमकीं : टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक (123) सहित 67 की औसत से अब तक 201 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल (164), स्मृति मंधाना (148) और दीप्ति शर्मा (126) ने भी बल्ले से प्रभावी योगदान दिए हैं। दीप्ति की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन की पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की और यह भी जता दिया कि जरूरत पड़ने पर टीम का निचला क्रम भी बल्ले से प्रभावी योगदान दे सकता है। कप्तान हरमनप्रीत कौर फाइनल में बड़ा स्कोर खड़ा कर सीरीज में बल्ले से अबतक की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेंगी। हरमनप्रीत ने अब तक नाबाद 41, 30 और 28 रन की उपयोगी पारियां खेली हैं लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही हैं। स्नेह राणा भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुई है। दाएं हाथ की इस स्पिनर ने अब तक 11 विकेट चटकाए है जिनमें से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में पांच विकेट भी झटके थे। मेजबान भी पूरी तरह तैयार : दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। उसे एक बार फिर से हर्षिता समरविक्रमा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उन्होंने लीग चरण में 53 रन की पारी खेल भारत के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। इस 26 साल की बाएं हाथ की बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक भी लगाए हैं। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। हालांकि उन्होंने 88 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे। वह फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ भारत की मुश्किलें बढ़ना चाहेंगी। श्रीलंकाई गेंदबाजों में देवमी विहंगा (नौ विकेट) का सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि दोनों मैचों में इस ऑफ स्पिनर को हावी होने का मौका नहीं दिया। भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय। श्रीलंका : चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें