Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTrain Derailment Near Vrindavan Road Station Disrupts Northern Railway Services

वृंदावन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 29 ट्रेन रद्द

उत्तर प्रदेश के वृंदावन रोड स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली तीन एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही, 26 ट्रेनों के मार्ग को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 07:23 PM
share Share

नयी दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश में पलवल-मथुरा सेक्शन के बीच वृंदावन रोड स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण उत्तर रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली तीन एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनों को रद्द कर दिया है तथा 26 एक्सप्रेस व मेल ट्रेन के मार्ग परिवर्तित कर दिए। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया और जिनका मार्ग परिवर्तित किया गया है उनकी सूची जारी करते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि ‘एनसीआर में आगरा डिवीजन के मथुरा जंक्शन-पलवल सेक्शन पर वृंदावन रोड-अझई स्टेशन के बीच ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेन अस्थायी रूप से रद्द या मार्ग परिवर्तित किया गया है।

जिन प्रमुख ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं उनमें नई दिल्ली-हैदराबाद, नई दिल्ली-ताम्बरम, हजरत निजामुद्दीन-मुंबई बांद्रा टर्मिनस, अमृतसर जंक्शन-मुंबई बांद्रा टर्मिनस, और हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर शामिल हैं।

रेलवे के अनुसार 18 सितंबर को वृंदावन रोड स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कोयले से लदे 25 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल की तीन लाइन अवरुद्ध हो गईं और इस मार्ग पर रेल यातायात के लिए फिलहाल केवल एक ही लाइन उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें